गोरखपुर:पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहीं जिला कारागार की महिला बंदी
(जीएनएस) गोरखपुर। मंडलीय कारागार में बंद महिला बंदी समाज को पॉलिथीन के इस्तेमाल का अपराध नहीं करने का संदेश दे रहीं हैं। गोरखपुर महोत्सव में मंडलीय कारागार के स्टॉल में महिला बंदियों के हाथ से बनाए गए जूट के झोले लोगों को पॉलिथीन के विकल्प के रूप में भा रहे हैं। यही कारण है कि मात्र तीन दिन में दो सौ से अधिक झोले बिक चुके हैं। मंडलीय कारागार के