अंबेडकरनगर :जिलाधिकारी ने व्हील वैन को हरि झंडी दिखाकर किया रवाना
अंबेडकरनगर संजय दुबे जीएनएसअंबेडकरनगर खाद्य सुरक्षा विभाग लखनऊ द्वारा प्रदत्त फूड सेफ्टी आन व्हील वैन (खाद्य विश्लेषक गौरव मिश्र )को जनपद अम्बेडकर नगर में जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । क्रम में आज जागरूकता हेतु-जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर के मौजूदगी में जिला कारागार में किचेन से 5 व भण्डार गृह से 10 (हल्दी,मिर्च,धनिया पाउडर,बेसन,चावल,आटा साग पका आदि ) का जांच कराया गया।सभी नमूने सही पाये गये,