स्नान व दान कर के मनाया गई मकर संक्रांति
(जीएनएस) स्नान व दान के त्योहार मकरसंक्रांति के दिन आज क्षेत्र में लोगों ने दान देकर पूण्य प्राप्त किया। हालांकि सारा दिन हुई बारिश ने लोगों को घरों में दुबके रहने पर मजबूर कर दिया। आज से सूर्य का मकर राशि में प्रवेश हो जाता है जो ज्योतिष के हिसाब से एक महत्वपूर्ण क्रिया है तथा इससे सारी राशियों प्रभावित होती हैं ऐसा माना जाता है। आज के दिन दान