CM के क्षेत्र से मिली पुलिस के खिलाफ ज्यादा शिकायतें, 904 का निपटारा 722 अभी लंबित
(जी.एन.एस) ता. 16 पानीपत गृह मंत्री अनिल विज को पुलिस के खिलाफ मिली 1,626 शिकायतों में सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के क्षेत्र करनाल एवं पानीपत से हैं। इन शिकायतों में से 904 का निपटारा पुलिस विभाग ने कर दिया है,जबकि 722 अभी लंबित हैं। विज के पास प्रदेश भर से शिकायतों का अंबार लगने के बाद उन्होंने पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक करके इन शिकायतों को निपटाने के निर्देश