इटली : रोम शहर में डीजल कारों पर लगा बैन
(जी.एन.एस) ता.16 रोम वायु प्रदूषण दुनिया भर में चिंता का सबब बन गया है। इसी समस्या से इटली भी परेशान है। इटली ने राजधानी रोम में डीजल कारों पर पाबंदी लगा दी है। रोम में लगातार धूप के साथ बारिश न होने और हवा धीमी होने के कारण पिछले दस दिनों से प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। डीजल कारों के अलावा ऐसे अन्य छोटे-बड़े वाहन सुबह से लेकर देर रात