आनंद महिंद्रा और अमिताभ बच्चन हुए कैप्टन तान्या के मुरीद
(जी.एन.एस) ता. 17 नई दिल्ली भारतीय सेना में स्त्री शक्ति का नया इतिहास रच कैप्टन तान्या शेरगिल ने देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। परेड दिवस के दौरान सभी पुरुषों टुकड़ियों का नेतृत्व कर शेरगिल ने सशस्त्र बलों में एक नई राह दिखाई है। खाकी वर्दी पहने सेना की औपचारिक तलवार लेकर तानिया जिस समय परेड को लीड कर रही थीं, उसे देखना अपने आप में गौरवशाली