लोहान की मां डिना को हो सकती है 6 महीने की जेल
(जी.एन.एस) ता.17 न्यूयॉर्क नशे में वाहन (डीडब्ल्यूआई) चलाने के मामले में सप्ताहांत में गिरफ्तार हुई अभिनेत्री लिंडसे लोहान की मां डिना लोहान के लिए अभियोजन पक्ष ने छह महीने की जेल की मांग की है। डिना (57) पर 11 जनवरी को लॉन्ग आईलैंड के एक होटल के बाहर एक अन्य वाहन को अपने 2016 मर्सिडीज से दुर्घटनाग्रस्त कर भागने का आरोप है।रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि अन्य वाहन की महिला चालक