JEE Main परीक्षा में हमीरपुर का दबदबा, 2 छात्रों ने किया Top
(जी.एन.एस) ता. 18 हमीरपुर हमीरपुर में दो बच्चों ने जेईई मेन परीक्षा परिणामों में अच्छें नंबर लेकर जिला का नाम रोशन किया है। बता दें कि हमीरपुर के हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर के दो बच्चों अनमोल शर्मा ने 99,44 अंक और माधव आनंद ने 98,25 अंक हासिल किए है। इसके अलावा स्कूल में एक दर्जन छात्रों ने अच्छे नंबर हासिल किए है। स्कूल प्रबंधक आर सी लखनपाल, चंद्रप्रभा लखनपाल,