प्रो. सरचांद और टकसाल वाले मेरी आवाज नहीं दबा सकते : ढडरियां वाला
(जी.एन.एस) ता. 20 पटियाला सिख प्रचारक भाई रणजीत सिंह ढडरियां वालों का दमदमी टकसाल वालों के साथ टकराव बढ़ता जा रहा है, जो सिख कौम के लिए अच्छा संकेत नहीं। जिक्रयोग्य है कि बीते कल प्रो. सरचांद सिंह ने एक प्रैस बयान द्वारा कहा था कि भाई रणजीत सिंह ढडरियां वालों के खिलाफ 12 बीघे जमीन है। इस बाबत सोशल मीडिया पर लाइव होकर भाई रणजीत सिंह ढडरियां वालों ने