फिल्म ‘कार्गो’ को मिल रही प्रतिक्रिया से खुश हूं : श्वेता त्रिपाठी
(जी.एन.एस) ता.21 मुंबई अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी इस बात से काफी रोमांचित हैं कि उनकी फिल्म ‘कार्गो’ इस साल साउथ बाय साउथ वेस्ट फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। आरती कादव द्वारा निर्देशित यह फिल्म 13 से 21 मार्च तक टेक्सास के शहर ऑस्टिन में आयोजित होने वाले इस महोत्सव के ग्लोबल सेक्शन के तहत दिखाई जाएगी। यह फिल्म का उत्तर अमेरिकी प्रीमियर होगा। श्वेता ने कहा, यह काफी रोमांचकर है!! मैं हमारे