जोमैटो ने उबर ईट्स का 2500 करोड़ रुपए में किया अधिग्रहण
(जी.एन.एस) ता. 21 नई दिल्ली जोमैटो ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने भारत में उबर फूड डिलिवरी बिजनेस का अधिग्रहण कर लिया है और दीपेंद्र गोयल की अगुवाई वाले फूड डिलिवरी प्लेटफार्म में उबर की 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी होगी। सौदे से जुड़े करीबी , यह समझौता करीब 35 करोड़ डॉलर या करीब 2500 करोड़ रुपए में हुआ है। उबर ईट्स भारत में अपना संचालन आज (मंगलवार) से बंद