लखनऊ:मध्य कमान अस्पताल के कॅालेज अॅाफ नर्सिगं का ‘दीप प्रज्जवलन समारोह’ आयोजित
(जीएनएस) लखनऊ। लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान अस्पताल के काॅलेज आॅफ नर्सिंग द्वारा बीएससी नर्सिंग कोर्स के चैथे बैच का ‘दीप प्रज्जवलन समारोह’ आज प्रातः सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह प्रेक्षागृह मेें आयोजित किया गया। युवा नर्सिंग कैडेटों द्वारा चार वर्षीय पाठ्क्रम के दौरान उनके समपर्ण एवं क्लिनिकल अभ्यास को पूरा कर नर्रि्संग सेवा में अपने कैरियर की शुरूआत करने के द्योतक के रूप