Home अन्य राज्य असम: 644 उग्रवादियों ने 177 हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण

असम: 644 उग्रवादियों ने 177 हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण

159
0
(जी.एन.एस) ता. 23 गुवाहाटी उग्रवाद की मार झेल रहे असम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। राज्‍य में 8 प्रतिबंधित संगठनों के 644 उग्रवादियों ने 177 हथियारों के साथ गुरुवार को आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने बताया कि उल्फा (आई), एनडीएफबी, आरएनएलएफ, केएलओ, सीपीआई (माओवादी), एनएसएलए, एडीएफ और एनएलएफबी के सदस्यों ने एक कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया। पुलिस महानिदेशक ज्योति महंता ने
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field