इमरान यह भी कह सकते हैं कि धरती सूर्य की परिक्रमा नहीं करती: अशरफ गनी
(जी.एन.एस) ता.24 दावोस पाकिस्तान में हक्कानी समूह की मौजूदगी से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के इनकार पर तंज करते हुए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने कहा कि यह इस दावे जैसा है कि पृथ्वी सूरज की परिक्रमा नहीं करती। गनी ने कहा कि वह अब भी इस मुद्दे पर पाकिस्तान से चल रही बातचीत में सफलता देखना चाहते हैं, लेकिन अभी तक इस्लामाबाद से केवल कुछ ”अच्छे बयान”