पंजाब में पहली बार, सौर ऊर्जा के जरिए दौड़ेगी अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी
(जी.एन.एस) ता. 24 फिरोजपुर हाईटैक दौर में रेलवे भी सौर ऊर्जा के बलबूते ट्रेनों को पटरियों पर दौड़ाने के लिए काम में जुट गया है जिस पर वह तेजी से काम करने का राग अलाप रहा है लेकिन रेलवे ने इसका श्रीगणेश खास ट्रेनों पर करना शुरू कर दिया है। रेलवे का पहला प्रयोग अमृतसर और हरिद्वार के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रैस पर करने की योजना है जिसके लिए