लखनऊ:काश कि यूपी के मुख्यमंत्री गिरहस्त आश्रम की आजमाइश से गुजरे होते- मोहम्मद अफाक
(जीएनएस) लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी द्वारा कानपुर में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं और उनके परिवारों पर की गई टिप्पणी बेहद अनुचित और संदिग्ध है। उन्होंने कहा था कि पुरुष औरतों को आगे करके खुद पीछे छुप गए हैं, और रजाई में लिपटे पड़े सो रहे हैं जबकि महिलाएं ठंड में पार्कों में बैठी हैं। सामाजिक कार्यकर्ता के आयोजक मोहम्मद आफाक ने कहा कि केवल वही व्यक्ति