बाराबंकी: सराही झील में तीन सौ घंटे गरजी जेसीबी, फुर्र हो गए पछी
बाराबंकी: जिले के तहसील राम सनेहीघाट की जिस सराही झील की चर्चा गणतंत्र दिवस के मौके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की, उसकी हकीकत शायद उन्होंने अपनी सरकार के अफसरों से भी जानने की कोशिश नहीं की। मोदी जी ने कह दिया कि ग्रामीणों ने सराही झील का तटबंध श्रमदान से बनाया जिसके कारण उसमें पानी रूका और अब पछियों का कलरव गूंज रहा है। मोदी जी