पाक से उजड़कर हिंदू परिवार पहुंचे वाघा,PAK रेंजर्स कर रहे थे जानवरो जैसा सलूक
(जी.एन.एस) ता. 28 अमृतसर जे.सी.पी. अटारी बार्डर पर रविवार को पाकिस्तान से 500 व सोमवार को लगभग 250 हिन्दू परिवार पाकिस्तान से उजड़कर भारत आए हैं, जो भारतीय नागरिकता लेने के इच्छुक हैं। ये परिवार बार्डर क्रास करते समय भारी भरकम सामान अपने सिर पर ही उठाकर आई.सी.पी. अटारी के बैगेज हॉल की तरफ जाते नजर आए। यह सभी परिवार पाकिस्तान के सिन्ध प्रांत व आसपास के इलाकों के रहने