बीएन यूनिवर्सिटी भर्ती गड़बड़ी : 100 से अधिक असि. प्रोफेसर सहित अन्य के दस्तावेजों की होगी जांच
उदयपुर,(G.N.S)। भूपाल नोबल (बीएन) यूनिवर्सिटी में 2013-14 में हुई भर्तियों में फर्जी मार्कशीट के जरिए सहायक लाइब्रेरियन पद पर नियुक्ति पाने वाले हरिओम सिंह शक्तावत के प्रकरण का खुलासा होने और भूपालपुरा थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब विश्वविद्यालय उस समय हुई सभी भर्तियों के दस्तावेजों (योग्यता, अनुभव संबंधी और शैक्षणिक दस्तावेज) की जांच कराएगा। इसके लिए एक हाई पावर कमेटी गठित होगी, वह कमेटी भर्ती में नियुक्ति पाने वाले