अकाली दल के पूर्व विधायक विरसा सिंह वल्टोहा पर हत्या के आरोप तय
(जी.एन.एस) ता. 29 अमृतसर सैशन जज के आदेश पर पूर्व अकाली दल विधायक विरसा सिंह वल्टोहा पर डॉ. सुदर्शन त्रेहन की हत्या तथा प्रताड़ित करने के आरोप तय किए गए हैं। पुलिस ने वल्टोहा के विरुद्ध आई.सी.पी. की धारा 302 व 307 के तहत 2019 में एक एफ.आई.आर. दर्ज की थी। कोर्ट ने 14 फरवरी को आरोपों के सबूत पेश करने के साथ ही वल्टोहा को 13 मार्च को अदालत