‘मैट्रिक्स 4’ में प्रियंका चोपड़ा आ सकती हैं नजर
(जी.एन.एस) ता.29लॉस एंजेलिस ‘मैट्रिक्स’ फ्रैंचाइजी की चौथी किश्त में हॉलीवुड अभिनेता कानू रीव्स के विपरीत काम करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस के साथ बातचीत जारी है। वॉर्नर ब्रदर्स और द विलेज रोडशो की इस फिल्म का निर्देशन सीरीज की सह-निर्माता लाना वाचोवस्की करेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, वह (प्रियंका) पहले से घोषित कानू रीव्स, कैरी ऐनी मॉस, याह्या अब्दुल-मतीन द्वितीय और नील पैट्रिक हैरिस संग इस फिल्म में