ओडिशा: एक बस पलटकर पहाड़ी सड़क से नीचे गिरने पर 8 लोगो की मौत
(जी.एन.एस) ता. 29 गंजाम ओडिशा के गंजाम जिले में तड़के एक बस पलटकर पहाड़ी सड़क से नीचे गिर गई। इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए। गंजाम के जिला अधिकारी विजय अमृत कुलंगे ने बताया कि रायगढ़ा जिले के टिकिरी से ब्रह्मपुर जा रही एक निजी बस तपतापानी के पास पलट गई और सड़क से कम से कम 30 फीट नीचे गिर