RK नगर उपचुनाव: मद्रास HCने द्रमुक उम्मीदवार की CBI जांच की याचिका मंजूर की
(जी.एन.एस) ता. 29 चेन्नई मद्रास उच्च न्यायालय ने अप्रैल 2017 में हुए आर के नगर विधानसभा सीट के उपचुनाव को कथित तौर पर मतदाताओं को रिश्वत बांटे जाने की वजह से निरस्त किये जाने के मामले में सीबीआई जांच की द्रमुक उम्मीदवार मरुडु गणेश की याचिका बुधवार को विचारार्थ मंजूर कर ली। न्यायमूर्ति सत्यनारायणन और न्यायमूर्ति आर हेमलता की पीठ ने कार्यवाही में सीबीआई को पक्ष बनाने की प्रार्थना को