सुलतानपुर:सांसद मेनका गांधी किया संसदीय क्षेत्र का भ्रमण
(जीएनएस) सुलतानपुर। सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने दो दिवसीय दौरे पर आई ।क्षेत्र भ्रमण के दौरान सुबह 9रू15 मिनट पर ज्ञान जायसवाल जिला उपाध्यक्ष के आवास पर जलपान किया। 10रू00 बजे सुबह शव विच्छेदन गृह सुल्तानपुर में विश्राम शेड का लोकार्पण किया उसके बाद 10रू30 बजे रामदासपुर जनसभा किया।11रू00 बजे ग्राम नटौली केवलापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने अपने संसदीय क्षेत्र में आप लोगों