उत्तराखंडः इद्रदेव की मेहरबानी से फायर सीजन में कुछ राहत की उम्मीद
(जी.एन.एस) ता. 01 देहरादून जैवविविधता के लिए मशहूर 71.05 फीसद वन भूभाग वाले उत्तराखंड में फायर सीजन (अग्निकाल) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हर साल फायर सीजन के दरम्यान 15 फरवरी से मानसून के सक्रिय होने तक बड़े पैमाने पर राज्य के जंगलों में वन संपदा आग की भेंट चढ़ जाती है। ऐसे में वन महकमे के अफसरों के माथों पर चिंता के बादल भी मंडराने लगे हैं।