ताई जु ने सिंधु को हराया, बेंगलुरू रैप्टर्स को PBL में पहली जीत दिलाई
(जी.एन.एस) ता. 01 हैदराबाद विश्व की नंबर दो ताइ जु यिंग ने विश्व चैंपियन पी वी सिंधु को हराया जिससे बेंगलुरू रैप्टर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग में शुक्रवार को यहां हैदराबाद हंटर्स पर जीत दर्ज की। मौजूदा चैंपियन रैप्टर्स की तीन हार के बाद यह इस सत्र में पहली जीत है। सभी की निगाहें ताई जु और सिंधु के मैच पर लगी थी। सिंधु ने पहला गेम जीता लेकिन वह