आरे: मेट्रो कारशेड का काम लगातार जारी, संजय निरुपम ने लगाया बड़ा आरोप
(जी.एन.एस) ता. 01 मुंबई आरे में बनने वाले मेट्रो कारशेड का काम लगातार जारी है और राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार जनता को मूर्ख बना रही है। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने यह आरोप लगाए। कहने को तो मेट्रो कारशेड के काम पर उद्धव सरकार ने रोक लगा रखी है, लेकिन असलियत में मेट्रो 3 का रैंप बनाने का काम चालू है। यह रैंप मेट्रो कारशेड से जोड़ा जाना है।