छतीसगढ़: मतदान ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर 3 कर्मचारी निलंबित
(जी.एन.एस) ता. 01 दन्तेवाड़ा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान ड्यूटी के दौरान कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर 3 शासकीय कर्मचारी निलंबित हुए हैं। जानकारी मिली है कि रामलाल नेताम,परिसर रक्षक मेटापाल, कपिल राम ध्रुव शिक्षक और आरआर ध्रुव लेखपाल को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। चुनाव के दौरान मदिरापान, रात्रि विश्राम स्थल से नदारद और समय पर चुनाव कार्य नही करने की वजह से इन तीनों कर्मचारियों को