प्रयागराज:किला में सेना द्वारा मां गंगा पूजन और झंडारोहण का हुआ कार्यक्रम
प्रयागराज। आयुध भंडार किला में पूर्व की भांति इस वर्ष भी सुबह 9:00 बजे से किला के सैनिक एवं असैनिक कर्मचारी तथा उनके परिवार गण के सदस्यों द्वारा मां गंगा,भगवान हनुमान और आलोक संकरी जी का झंडारोहण का निशान बड़े हर्ष उल्लास के साथ चढ़ाते हैंI जिसमें किले के समादेशक महोदय कर्नल विवेक डबास की अगुवाई में यह कार्यक्रम की शुरुआत होगीI किले के सैनिक और असैनिक कर्मचारी के साथ यूनियनों के