मामूली तकरार के बाद पति ने पत्नी को मारी गोलियां
(जी.एन.एस) ता. 03 बटाला थाना श्री हरगोबिन्दपुर के अधीन आते गांव मैतले में एक पति ने अपनी पत्नी को गोलियां मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जानकारी देते हुए श्री हरगोबिन्दपुर के थाना प्रमुख बलकार सिंह ने बताया कि सन्दीप कौर पत्नी युगराज सिंह निवासी गुरू का जंडियाला जिला अमृतसर गत दिन गांव मैतले में अपने पति के साथ पारिवारिक सदस्यों को मिलने आई थी। अचानक रात 1