एयर एशिया के सीईओ फर्नाडिस ने अस्थायी रूप से पद छोड़ा
(जी.एन.एस) ता.04 कुआलालम्पुर मलेशियाई भ्रष्टाचार रोधी आयोग यूरोपीय विमान निर्माता एयरबस द्वारा भुगतान किए गए कथित रिश्वत की जांच कर रही है। ऐसे में एयरएशिया के सीईओ टोनी फर्नाडिस ने अस्थायी रूप से अपना पद छोड़ दिया है। फर्नाडिस के अलावा एयरलाइंस के कार्यकारी निदेशक कमरुद्दीन मेरनुन ने भी सोमवार रात अपना पद छोड़ दिया। एयर एशिया ने कहा, कमरुद्दीन मेरनुन और सीईओ एंथनी फ्रांसिस फर्नाडीस ने समिति को सूचित