बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 917 अंक मजबूत
(जी.एन.एस) ता. 04 मुंबई बजट के दिन मिले झटके से शेयर बाजर पूरी तरह उबर गया है। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बने रहे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 917.07 अंकों की बढ़त के साथ 40789.38 और निफ्टी 271.75 अंक चढ़कर 11979.65 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले निफ्टी 11950 के करीब पहुंच गया। सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा चढ़कर 40,675 के आसपास रहा। बैंक निफ्टी करीब