लखनऊ-तेजस विमान ने तमाम कला बाजियां दिखाई,सूर्य किरण के 9 विमानों ने भी एक साथ आसमान में गर्जना की
लखनऊ भारतीय वायुसेना के सबसे तेज लड़ाकू विमान तेजस ने मंगलवार को राजधानी के वृंदावन में 8000 फीट की ऊंचाई पर आसमान में गोते लगाए। करीब 3000 किलोमीटर की रफ्तार से आसमान में दहाड़ रहे इस विमान ने तमाम कला बाजियां दिखाई। इसे देख लोग हैरत में पड़ गए। सूर्य किरण के 9 विमानों ने भी एक साथ आसमान में गर्जना की। उधर जमीन पर भारतीय सेना की तोपों व