Home हिमाचल SP Office के पास 374 ग्राम चरस सहित 2 युवक गिरफ्तार

SP Office के पास 374 ग्राम चरस सहित 2 युवक गिरफ्तार

125
0
(जी.एन.एस) ता. 05 चम्बा स्टेट नारकोटिकस क्राइम कंट्रोल यूनिट धर्मशाला ने मंगलवार को चम्बा-भरमौर एनएच के जुलाहकड़ी स्थित जीरो प्वाइंट पर एसपी कार्यालय से कुछ दूरी पर 2 युवकों को 374 ग्राम चरस के साथ दाबोचा है। आरोपियों की पहचान सूरज लुथरा (26) पुत्र गणेश कुमार निवासी उमरपुरा, तहसील बटाला व सूरज शर्मा (22) पुत्र हरीश चंद्र निवासी मोहल्ला भंडारी, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर के रूप में की गई है।
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field