बाराबंकी:‘‘वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ’’ कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग
(जीएनएस) कृशि मंत्री, उ0प्र0 षासन की अध्यक्षता में आयोजित ‘‘वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ’’ कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग जनपद के कृशकों को दिखाई गई। जनपद के एन0आई0सी0 केन्द्र में उप कृशि निदेषक, बाराबंकी अनिल कुमार सागर, जिला कृशि रक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति किरन बाजपेई, भूमि संरक्षण अधिकारी (कुर्सी) श्री अरूणेष प्रताप सिंह, सहायक रेषम विकास अधिकारी कविता सिंह पटेल की उपस्थिति में प्रगतिषील कृशकों श्री हंसराज वर्मा, श्रीमती नीलम,