प्रतापगढ़:पंचायत परमी पट्टी के उपचुनाव में चार वोट से मनोरमा सिंह विजयी घोषित
(जीएनएस) प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के आज बाबा बेलखरनाथ ब्लॉक के परमी पट्टी ग्राम पंचायत में वर्तमान प्रधान प्यारी सिंह की मृत्यु दिनांक 7ध्11ध् 2019 को हो गया था तब से इस ग्राम पंचायत में कोई प्रधान नहीं था वर्तमान में हुए उपचुनाव में कुल 5 प्रत्याशी मैदान में थे उसमे कुल मतदाता 20 24 थे जिसमें मतदाताओं ने 1024 किया मनोरमा सिंह पूरा वोट 466 उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी अंजू सिंह