लखीमपुर खीरी:अचानक एसडीएम ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
(जीएनएस) लखीमपुर खीरी। पसगवां ब्लाक के प्राथमिक विधालय सुखवसा में एसडीएम स्वाति शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया।पसगवां ब्लाक में शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में आते समय एसडीएम अचानक सुखवसा में बने प्राथमिक विद्यालय में पहुच गयी।एसडीएम के विद्यालय में पहुचने से स्कूल में खलबली मच गई।सूचना मिलने पर पसगवां खण्ड शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह राणा भी मोके पर पहुंचे।इसके बाद एसडीम ने विद्यालय में बनाए जा रहे खाना और रसोई