बाराबंकी:महादेवा महोत्सव के तीसरे दिन हुआ विराट कवि सम्मेलन
रामनगर बाराबंकी।महादेवा महोत्सव में कवियों ने पहुंचकर अपनी कविताओं से देर रात तक श्रोताओं को आनंदित किया।लखनऊ से पधारी कवियत्री मालविका हरिओम ने जब मुद्दत से हर गुलाब पर कांटों का है पहरा यह किसकी सियासत है चमन हो गया तेरा, सुनाया तो खूब तालियां बजी।