करॉना वायरस के बढ़ते संदिग्ध मामलों को देखते हुए कस्तूरबा अस्पताल में टेस्टिंग शुरू
(जी.एन.एस) ता. 06 मुंबई करॉना वायरस के देश में बढ़ते संदिग्ध मामलों को देखते हुए बुधवार से बीएमसी के कस्तूरबा अस्पताल में भी इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। अस्पताल में भर्ती एक मरीज का टेस्ट भी किया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव है। बुधवार तक देशभर में करॉना वायरस की आशंका में 741 सैंपल टेस्ट किए गए, इनमें से 732 निगेटिव पाए गए। केरल में करॉना वायरस के तीन पुष्ट