Home देश युपी प्रयागराज:प्रोफेसर हांगलू पर लगे आरोपों की जांच को इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंची तीन...
प्रयागराज:प्रोफेसर हांगलू पर लगे आरोपों की जांच को इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंची तीन सदस्यीय कमेटी
(जीएनएस) प्रयागराज। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रतन लाल हांगलू पर लगे वित्तीय, प्रशासनिक और शैक्षणिक अनियमितता के आरोप की जांच के लिए गठित कमेटी गुरुवार सुबह इविवि पहुंच गई है। जांच टीम आने के बाद से विश्घ्वविदयालय में चर्चाओं का बाजार गरम है। टीम दिनभर इविवि में साक्ष्य खंगालने के साथ कुछ शिक्षकों से पूछताछ भी कर सकती है। दरअसल, पूर्व कुलपति प्रो. हांगलू के इस्तीफे