फर्रुखाबाद:निर्माणाधीन प्रतीक्षालय में लगे पीएम-सीएम के चित्र तोडे, मुकदमा दर्ज
(जीएनएस) फर्रुखाबाद/ मोहम्मदाबाद । विधायक निधि से बन रहे यात्री प्रतीक्षालय में लगाये गये पीएम और सीएम आदि के चित्र किसी अराजक तत्व ने तोड़ दिये। पुलिस नें मामले को गंभीरता से देखते हुए मुकदमा पंजीकृत कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के बेबर रोड मोहम्मदाबाद कोल्ड के निकट विधायक निधि से एक स्टील का यात्री प्रतीक्षालय बन रहा है। किसी अराजक तत्व नें उसमे लगायी गयीं पीएम मोदी, सीएम योगी और