डिफेंस एक्सपो के दौरान कानपुर में बनी शारंग तोप आज रक्षामंत्री सेना को सौंपेंगे
(जी.एन.एस) ता. 07 लखनउ आयुध निर्माणी कानपुर (ओएफसी) में विकसित शारंग तोप को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में चल रहे डिफेंस एक्सपो में शुक्रवार को आधिकारिक रूप से सेना को सौंपेंगे। इस दौरान सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही आयुध निर्माणी बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। 300 शारंग तोप सेना को चरणबद्ध तरीके से दी जानी हैं। शारंग तोप को कुछ समय पहले ही सेना में शामिल किया