रायबरेली:भाजपा झूठे वादों व जुमलों की फैक्ट्री, मोदी इस फैक्ट्री के मालिक – कमल सिंह चौहान
रायबरेली – राहुल गाँधी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमल सिंह चौहान ने भाजपा रायबरेली नगर के कुछ नेताओं द्वारा एसपी कार्यालय में राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए बयानों व एफआईआर को कुंठित व खिसियाये हुए अपनी ही पार्टी में उपेक्षित नेताओं का पब्लिसिटी स्टंट बताया।श्री चौहान ने कहा कि अब भाजपाइयों के पास आम जनता के हित में किये गए कोई कार्य तो गिनाने