दुर्घटना: कोहरे के कारण अंबाला में वाल्वो बस सहित कई वाहन भिड़े
(जी.एन.एस) ता. 15 अंबाला हरियाणा के कई क्षेत्रो में स्मॉग का कहर बीती रात और बुधवार सुबह भी जारी रहा। अंबाला-दिल्ली हाइवे पर सुबह घने कोहरेे के कारण हिमाचल रोडवेज की वोल्वो बस सहित कई वाहनों में टक्कर हो गई। इससे बस चालक की मौत हाे गई। इसके साथ ही हिसार सहित कई स्थानों पर सुबह बारिश से कोहरे से राहत मिली। हिसार और इसके आसपास मंगलवार देर शाम से