पंजाब में स्मॉग और प्रदूषण से वातावरण में घुला जहर, सांस लेना हुअा मुश्किल
(जी.एन.एस) ता. 15 जालंधर पंजाब में पराली जलाने व गाडिय़ों के धुएं के चलते कई दिनों से सक्रिय स्मॉगखतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। अफगानिस्तान की तरफ से आने वाली हवा के साथ आई नमी से स्मॉग, कार्बन पार्टिकल, धूल कण व अन्य सभी हानिकारक तत्व जमीन के बेहद करीब आ गए हैं। इससे लोगों के लिए सांस लेना दुश्वार हो गया और आंखों में जलन से हालत खराब हो