रसगुल्ले की ‘जंग’ में पश्चिम बंगाल के ये तर्क पड़े भारी, 2 साल बाद मिली ओड़िशा पर जीत
(जी.एन.एस) ता. 15 नई दिल्ली पश्चिम बंगाल ने ओड़िशा से रसगुल्ले की ‘जंग’ आखिरकार जीत ली है. रसगुल्ला को लेकर दोनों ही राज्यों से कई तर्क दिए थे. जीआई टैग का निर्धारण करने वाली चेन्नई स्थित कमेटी ने पश्चिम बंगाल के तर्कों को सही माना और ‘बांगलार रॉसोगोल्ला’ को विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र के उत्पाद का प्रमाण पत्र सौंप दिया गया. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल और पड़ोसी ओड़िशा के बीच