बहराइच:नेपाल में दो करोड़ की स्मैक के साथ भारतीय युवक गिरफ्तार
(जीएनएस) बहराइच। भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय इलाके में तमाम सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद तस्करी रुकने नाम नहीं ले रही है। तस्कर भी तस्करी करने के नायाब तरीके निकालते रहते हैं। शनिवार देर रात सरहद पार नेपाल के बांके जिले की जमुनहा चैकी की पुलिस ने तलाशी के दौरान भारतीय तस्कर के पास से दो करोड़ की स्मैक बरामद की है। रुपईडीहा थाने की सरहद से सटे नेपाल के बांके