क्रासिंग लाइनों पर टूटी हाईवोल्टेज तारें, रेल यातायात प्रभावित
(जी.एन.एस) ता. 10 फगवाड़ा फगवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सतनामपुर क्रॉसिंग के पास हाईवोल्टेज की तार तकीनीक खराबी आने करके टूट गई। इस दौरान जालंधर की तरफ आने वाले ट्रेने काफी प्रभावित हुई हैं। नवांशहर से जालंधर की तरफ आने वाली गाड़ी को रद्द कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन की तरफ से तारों के टूटने की जांच करवाई जा रही हैं। वहीं इस