सरकारी सेवा में लगाई पूरी जवानी अब बुढ़ापे में लड़ रहे हक की लड़ाई
(जी.एन.एस) ता. 11 शिमला अपनी पूरी जवानी सरकारी सेवा को समर्पित कर दी और जब बुढ़ापे में अपने हितों की बात आई तो उसके लिए भी लडऩी पड़ रह रही है। ऐसा ही कुछ कहना है प्रदेश के पैंशनरों का। कहते हैं कि 40 से 45 साल सरकारी सेवा में लगाए और आज जब उम्र की इस दहलीज में पहुंचे तो सरकार उनकी सुनवाई तक नहीं कर रही। आरोप है