नेपाल में शेर बहादुर देउबा चौथी बार बने प्रधानमंत्री
(जी.एन.एस) ता.07 काठमांडू नेपाल की संसद में विपक्ष का गतिरोध समाप्त होने के बाद हुए चुनाव में नेपाली कांग्रेस पार्टी के मुखिया शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री चुना गया है। नेपाली संसद के स्पीकर ओनसारी घार्ती ने बताया कि मंगलवार को हुए चुनाव में 593 सदस्यों वाले सदन के558 सदस्यों ने मतदान किया था। इनमें से देउबा के पक्ष में 388 वोट मिले। वह माओवादी पार्टी के प्रधानमंत्री पुष्प कमल